बजट से उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों को क्या फायदा, बताया पीएम मोदी ने, देखिए
2 February 2022. Dehradun. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर अपना एक महत्वपूर्ण संबोधन दिया, इस मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से भी लोग और बीजेपी कार्यकर्ता जुड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार से मंगलवार को प्रस्तुत किये गये केंद्रीय बजट पर अपनी बात रखी। साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि बजट से अन्य फायदों के अलावा उत्तराखंड जैसे अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पहाड़ी राज्यों को क्या विशेष फायदा होने जा रहा है। पीएम मोदी ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। आगे देखिए वीडियो….
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में हैं जहां के इकोनॉमिक इंडिकेटर्स में तेजी से सुधार आ रहा है। गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलने पर वो अपनी ऊर्जा अपने और देश के विकास में लगाता है। इस बजट का फोकस गरीब, मिडिल क्लास और युवाओं को बुनियादी सुविधाएं देने पर है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और केमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं। बीते बजट में हमने किसान रेल और किसान उड़ान की सुविधा सुनिश्चित की, अब किसान ड्रोन किसान का नया साथी बनने वाला है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)