Uttarakhand : UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने की एक और गिरफ्तारी, अल्मोड़ा से शिक्षक गिरफ्तार, अब तक कुल 22 लोग शिकंजे में
21 August. 2022. Nainital. UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है, अब तक 22 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसटीएफ ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के धामपुर कनेक्शन में बागेश्वर के सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने शिक्षक को पेपर लीक से परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ के आरोपी जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है। अभियुक्त ने अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा की पहली रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र और उत्तर याद कराया गया। फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था। आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में अब तक एसटीएफ उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत और रामनगर के स्टोन क्रेशर मालिक चंदन सिंह मनराल सहित कुल 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)