Skip to Content

UKSSSC पेपर लीक : 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर, सरगना और 1 साथी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, अब अवैध संपत्ति होगी जब्त

UKSSSC पेपर लीक : 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर, सरगना और 1 साथी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, अब अवैध संपत्ति होगी जब्त

Closed
by September 3, 2022 News

3 September 2022. Dehradun. उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर अधिनियम लगा दिया गया है, जबकि सरगना और उसके एक साथी पर 25-25000 का इनाम घोषित किया गया है! उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और माफियाओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ को नकल माफियाओं पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था। इन निर्देशों के क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तगणो की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी।

वही एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जबकि पेपर लीक के सरगना और उसके एक साथी पर 25- 25,000 का इनाम घोषित कर दिया गया है, सरगना का नाम सैयद सादिक मूसा है, वह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है जबकि उसके मुख्य साथी का नाम योगेश्वर राव है जो यूपी के लखनऊ का रहने वाला है।

इस मामले में पेपर लीक का सरगना सैयद सादिक मूसा और उसका साथी योगेश्वर राव अभी फरार हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से ली गई इस परीक्षा में अब तक करीब 33 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने न सिर्फ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया जबकि कई व्यक्तयों को पहुंचाया, 40 से ज्यादा अभ्यर्थियों को एक रिजॉर्ट बुक करा कर परीक्षा से 1 दिन पहले ना सिर्फ पेपर लीक किया गया बल्कि पेपर हल भी करवाया गया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media