UKSSSC पेपर लीक : ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास करने वालों के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद कही महत्वपूर्ण बात
30 August. 2022. Dehradun. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित कुछ अभ्यर्थियों ने भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां हमने सख्त जांच के आदेश दिये हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को भी नही बख्शा जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रवीन्द्र जुगरान भी मौजूद थे। इस बीच उत्तराखंड में UKSSSC की प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक के मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है, इस मामले में एसटीएफ ने 29वीं गिरफ्तारी की है! यह गिरफ्तारी कुमाऊँ के दो रिसोर्ट में अभ्यर्थियों को ठहरा कर उन्हें पेपर लीक करने के मामले से जुड़ी हुई है! इस मामले में एसटीएफ ने यूपी के नकल माफिया शशिकांत को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ के बाद लोहाघाट के एक शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है! बताया जा रहा है कि कभी पीसीओ की दुकान चलाने वाला यह शख्स बाद में उत्तराखंड में बेसिक शिक्षक बन गया था! कुमाऊं के दो रिसोर्ट में करीब 40 अभ्यर्थियों को पेपर लीक करने के मामले में इस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है!
शिक्षक का नाम बलवंत सिंह रौतेला है जिसे एसटीएफ ने आज सवेरे गिरफ्तार किया है! बलवंत सिंह रौतेला कभी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था और पीसीओ भी चलाता था, दुकान चलाते चलाते बाद में बलवंत सिंह रौतेला बेसिक शिक्षक बन गया!
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं के दो रिसोर्ट में 40 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा से ठीक पहले ठहराया गया था और उन्हें पेपर लीक कराया गया था! पेपर लीक करवाने के बाद उन्हें प्रश्न पत्र हल भी करवाया गया था, कुमाऊ के रिसोर्ट में पेपर लीक के मामले में यूपी के नकल माफिया शशिकांत का नाम सामने आया, एसटीएफ ने शशिकांत को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद लोहाघाट के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है! जानकारी के अनुसार एसटीएफ की ओर से इन दो रिसोर्ट में ठहरे 40 से ज्यादा अभ्यर्थियों की पहचान भी कर ली गई है!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)