उत्तराखंड UKSSSC भर्ती घोटाला : गड़बड़ी वाली परीक्षाएं रद्द होंगी, दोषियों पर गैंगस्टर और पीएमएलए लगेगा, अवैध संपत्ति जब्त होगी
25 August. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती घोटाले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान गड़बड़ी वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को निरस्त करने का आदेश दिया! वहीं मुख्यमंत्री की ओर से दोषियों पर गैंगस्टर और पीएमएलए कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, दोषियों की अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने का भी निर्देश दिया गया है!
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जांच में और तेज़ी लाई जाए और दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए में कार्यवाही की जाए।जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए। जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से गतिमान हैं उन्हें सुचारू रुप से समय पर संपन्न कराया जाए।जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।UKSSC को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए। मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर बल दिया। साथ ही साथ सभी विभागों में व्याप्त रिक्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्र भरने हेतु सरकार की मंशा स्पष्ट की।
आपको बता दें कि UKSSSC की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है, मामले में अभी तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)