UKPSC ने 770 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
10 May. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 770 सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक की भर्ती निकाली गई है।
दरअसल सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक की भर्ती 2022 में निकाली गई थी, लेकिन तब आरक्षण संबंधी संशोधन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था, तब 662 पदों पर भर्ती निकाली गई थी और अब आरक्षण संबंधी संशोधन के बाद 770 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती परीक्षा की अंतिम तारीख 8 जून है, अल्मोड़ा जिले के लिए सहायक लेखाकार कोषागार के 20 पद, चंपावत 11, टेहरी 17, उत्तरकाशी 11, पॉड़ी 38, उधम सिंह नगर 16, रुद्रप्रयाग 10 पिथौरागढ़ 23, देहरादून 28, बागेश्वर 11, चमोली 24, नैनीताल 12, हरिद्वार 8, सहायक लेखाकार परिवहन विभाग में 18, लोक निर्माण विभाग में 9, शहरी विकास में 4, उद्योग विभाग में 13,0अल्पसंख्यक विभाग में 2, जनजाति कल्याण विभाग में 1 पद और लेखा परीक्षा के 51 रिक्त पद घोषित किए गए हैं।
इस परीक्षा में हिस्सा लेने और ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे आयोग द्वारा दी गई विज्ञप्ति को डाउनलोड कर सकते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)