UKPSC ने जारी किया कनिष्ठ सहायक भर्ती लिखित परीक्षा परिणाम, 2273 अभ्यर्थी हुए पास
5 May. 2023. Dehradun. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 5 मार्च 2023 को आयोजित कनिष्ठ सहायक लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और हिंदी-इंग्लिश टाइपिंग की परीक्षा के लिए चुना गया है। परीक्षा परिणाम सूची आप इस आर्टिकल के अंत में डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कनिष्ठ सहायक के कुल पदों के 5 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। इन सभी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर की जानकारी और कंप्यूटर पर हिंदी-इंग्लिश टाइपिंग की परीक्षा में शामिल होना होगा, उसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, कुल पदों के सापेक्ष पांच गुना अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। अंतिम चरण परिणाम जारी होने के बाद सभी चयनितों के प्राप्तांक जारी किए जाएंगे। आगे देखिए परिणाम।
ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाएं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)