Skip to Content

Uttarakhand पेड़ से बांधकर बुजुर्ग की पिटाई, इंसानियत शर्मसार, वीडियो वायरल

Uttarakhand पेड़ से बांधकर बुजुर्ग की पिटाई, इंसानियत शर्मसार, वीडियो वायरल

Closed
by February 22, 2021 News

उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की पिटाई का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। दिनेशपुर में एक पंचायत के दौरान इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग की पंचायत में पेड़ से बांध कर जम कर पिटाई की गई है,जो कि अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और पिटाई करने वाले लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये मामला 15 फरवरी का बताया जा रहा है और मौजूद लोगों ने वीडियो बना कर 20 फरवरी को वायरल कर दिया। 

आपको बता दें कि 7 दिन पूर्व उधम सिंह नगर के थाना दिनेशपुर की ग्राम जयनगर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर आरोप लगा कि बुजुर्ग ने एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, महिला दिमाग से विक्षिप्त है। जैसे ही इस घटना की सूचना पीड़िता के परिजनों को चली वैसे ही एक पंचायत में बुजुर्ग को बुला कर पेड़ से बांध दिया ओर जमकर पिटाई की। पिटाई करने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को शिकायत की ओर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग को पेड़ से खोला ओर दुराचार के मामले में बुजुर्ग को जेल भेज दिया। इतना ही नही बुजुर्ग की पिटाई कर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी बुजुर्ग के परिजनों से तहरीर लेकर बुजुर्ग की पिटाई करने वाले आरोपियो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उधमसिंहनगर में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग को पंचायत में बुलाकर किस तरह पेड़ से बांध कर बर्बरता के साथ पिटाई कर रहे हैं। पिटाई करते वक्त आप साफ तौर पर देख व सुन सकते हैं की पिटाई करने वाले लोग पिटाई करते समय वीडियो बनाने की बात करते नज़र आ रहे हैं। एक वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि मौके पर पुलिस पहुंची और बुजुर्ग को पेड़ से खोल कर थाने लेकर आई। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जब पुलिस ने उस वक्त ये नजारा देखा तब पुलिस ने कोई कारवाही क्यों नही की। क्या पुलिस कोई बड़ी घटना के इंतजार में थी। क्या पुलिस के आंखों पर उस समय पट्टी बंधी थी। जब ये वीडियो वायरल हुई तब ही क्यों कारवाही की, ऐसे ही पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दिनेशपुर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ये घटना 15 फरवरी की है और पुलिस को सूचना मिली कि एक दिमाग से विक्षिप्त बुजुर्ग ने एक दिमाग से विक्षिप्त महिला के साथ दुराचार कर दिया है। पुलिस ने उस समय उस बुजुर्ग को दुष्कर्म की धारा में जेल भेज दिया था। अब बुजुर्ग के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है कि बुजुर्ग की एक पेड़ से बांधकर पिटाई की है और वीडियो वायरल भी कर दी है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है ।रिपोर्ट- सुरेन्द कुमार गुप्ता, रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media