ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया उत्तराखंड पुलिस का जवान, पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी
15 Nov. 2022. Udham Singh Nagar. रुद्रपुर के लालपुर इलाके में चेकिंग के दौरान घायल हुए पुलिस के जवान लक्ष्मण सिंह ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लक्ष्मण सिंह की मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है, वहीं जवान के परिवार में भी उनकी मौत की खबर आने के बाद कोहराम मचा है।
6 नवंबर को लक्ष्मण सिंह उस वक्त घायल हो गए थे, जब वह लालपुर पुलिस चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ओवरलोडेड ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, इस दुर्घटना में लक्ष्मण सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे, उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। 9 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार सवेरे दम तोड़ दिया।
मंगलवार सवेरे लक्ष्मण सिंह के पार्थिव शरीर को रुद्रपुर पुलिस लाइन लाया गया, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। दुर्घटना में लिफ्ट ट्रक को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है और ट्रक चालक को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है, रुद्रपुर पुलिस में कार्यरत लक्ष्मण सिंह के साथी काफी दुखी हैं। बताया जा रहा है कि एक ओवरलोडेड ट्रक को सिपाही लक्ष्मण सिंह ने रोकने की कोशिश की थी, ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका और तेजी से दौड़ा दिया, लक्ष्मण सिंह ट्रक के नीचे आ गए और बुरी तरह घायल हो गए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)