Uttarakhand : किच्छा से नगला जाने वाली सड़क अब होगी फोरलेन, केन्द्र सरकार से धन जारी
Udham Singh Nagar किच्छा से नगला जाने वाली करीब साढ़े 17 किलोमीटर सड़क फोरलेन हो जाएगी इसके लिए पैसा भी जारी हो गया है। टेंडर प्रक्रिया अमल में लाने के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। आपको बता दें कि नेशनल हाइवे बनने के बाद किच्छा से नगला जाने वाले मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव था, इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान होते थे क्योंकि यह स्टेट हाईवे था और इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश से इतना पैसा जारी नहीं हो सकता था।
इसलिए विधायक किच्छा राजेश शुक्ला ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उनके सामने लोगों की परेशानी को रखा। वो गडकरी से तीन बार मिले, जिसके बाद इस सड़क को फोरलेन किए जाने के आदेश जारी हो गए और पैसा भी स्वीकृत हो गया।
विधायक राजेश शुक्ला के अनुसार जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क को फोरलेन करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और कहा कि उनकी बदौलत ही इस मार्ग को फोरलेन किए जाने की स्वीकृति मिली है। अब किच्छा से नगला जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना होगा। Report : Surendra Kumar Gupta, Mirror Bureau, Udham Singh Nagar
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)