उधम सिंह नगर में अवैध खनन करने वाले सावधान हो जाएं, जिलाधिकारी ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए निर्देश
20 Dec. 2022. Rudrapur. जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने वन, पुलिस तथा खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी स्थान पर अवैध खनन न हो। अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश हेतु सम्बन्धित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी रोक हेतु संभावित उप खनिज क्षेत्रों को चिन्हित किया जाये और चिन्हित स्थानों पर लोट बनाकर, नियमानुसार खनन हेतु सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता से पूरी की जायें ताकि किसी भी दशा में राजस्व की हानि न हो।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन संभावित क्षेत्रान्तर्गत रामनगर-बाजपुर रैन्ज के मध्य कोसी नदी में वैध खनन हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, डीएफओ संदीप कुमार, प्रकाश आर्य, उप निदेशक खनन दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)