Uttarakhand यहां SSP की बड़ी कार्रवाई, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड और कई लाइन हाजिर, पढ़ें पूरी खबर
एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। बाजपुर और खटीमा क्षेत्र में अवैध खनन के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज सत्येंद्र बुटोला सहित चौकी में तैनात सभी 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं खटीमा के मझोला चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत सहित 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
दरअसल खटीमा और बाजपुर में होने वाले खनन कार्यों पर फिलहाल शासन ने रोक लगा रखी है, लेकिन इस प्रतिबंध के बावजूद इन दोनों क्षेत्रों में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। अवैध खनन की सूचना मिलने पर भी कोई कार्रवाई न करने पर एसएसपी द्वारा उक्त कदम उठाया गया है। एसएसपी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उधर एसएसपी ने दोनों चौकियों सहित अन्य चौकियों पर नये उपनिरीक्षकों की तैनाती कर दी है।
एसआई अनिल जोशी को पुलिस चौकी बाजार रुद्रपुर से चौकी इंचार्ज बन्नाखेड़ा बनाया गया है। एसआई जगत सिंह साही को थाना कुंडा से चौकी इंचार्ज मझोला बनाया गया है। एसआई प्रदीप पंत को थाना आईटीआई से बाजार चौकी रुद्रपुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। उधर, एसआई देवेंद्र राजपूत को चौकी इंचार्ज मझोला से पुलिस लाइन से सम्बद्ध किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)