उधम सिंह नगर : प्रधानमंत्री मोदी ने नगर पंचायत दिनेशपुर को दिया प्रथम पुरस्कार, पीएम आवास योजना में किया उत्कृष्ट कार्य
उधम सिंह नगर : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन में नगर पंचायत दिनेशपुर को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगर पंचायत दिनेशपुर को वर्चुअल तरीके से सम्मानित किया। कलक्ट्रेट के वीसी सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष सीमा सरकार व नगर पंचायत के ईओ संजय कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के 6 शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को घर मुहैया करवाने के लिए अब आधुनिक तकनीक के उपयोग के साथ घरों का निर्माण किया जाएगा।
आपको बता दें कि 2022 तक देश में हर किसी को घर मुहैया कराने की प्रधानमंत्री की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण में तेजी से घरों का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वर्ष 2020 में नगर पंचायत दिनेशपुर से 1219 लाभार्थियों का चयन हुआ था। जिसमें बेहतर कार्य करते हुए नगर पंचायत ने 157 भवनों का निर्माण किया है। 452 भवनों की छत का निर्माण किया जा चुका है।डोर लेवल तक 580 भवनों का निर्माण होने के साथ ही 31 भवनों की बुनियाद डाली जा चुकी है। बेहतर प्रदर्शन को लेकर भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नगर पंचायत को प्रथम स्थान के रूप में पुरस्कार मिला है।
नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी के साथ किया जा रहा है। ताकि योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिल सके।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)