उधम सिंह नगर : 32 लाख की चोरी का खुलासा, एसएसपी ने की इनाम की घोषणा
6 March, Rudrapur. उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही 32 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 05/03/2022 को डायल 112 नम्बर पर प्रतीक नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि मेरी फैक्टरी में रात को पैसों की चोरी हो गयी है। उक्त सूचना पर पुलिस चौकी सिडकुल, थाना पन्तनगर से प्रभारी पुलिस चौकी सिडकुल मुकेश मिश्रा पुलिस बल के साथ तुलब्रास फार्मलेशन, सिडकुल, पन्तनगर, जिला उधम सिंह नगर पर पहुंचे और संस्थान पर लगे हुए समस्त सीसीटीवी कैमरो को चैक किया तो एक व्यक्ति जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिसे कम्पनी स्वामी राजेन्द्र तुलस्वान व उनके पुत्र प्रतीक तुलस्यान को दिखाया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति मेरा चालक मोहित प्रतीत हो रहा है जो कि आज ड्यूटी पर नहीं आया है.
उक्त सम्बन्ध में प्रतीक तुलस्यान की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा एफआईआर सं. 41/2022 धारा-380/457 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के त्वरित अनावरण हेतु थाने से पुलिस की एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी / पतारसी जारी रखते हुए सीसीटीवी कैमरों के मदद से प्रतीत संदिग्ध व्यक्ति की तलाश व माल मुल्ज़िमान की तलाश करते हुए मुखबिर की सूचना पर प्रीत विहार, निकट सेन्ट मार्क स्कूल, रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर से उक्त चालक मोहित गुप्ता पुत्र श्याम सुन्दर गुप्ता निवासी ग्राम बोदला, थाना कारगिल, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी प्रीत विहार, निकट सेन्ट मार्क स्कूल, रुद्रपुर के पास घर से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर मुकदमे में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने पर डीआईजी/एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने 25000 रुपये नगद इनाम की घोषणा की है। अभियुक्त के पास से 32 लाख रुपये नगद, 10 ग्राम के लगभग 39 चांदी के सिक्के, 2 चैक , 1 चांदी की मूर्ति तथा चमड़े का काले रंग का लैपटॉप बैग बरामद हुआ है। पुलिस टीम में कोतवाल पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी, एसआई मुकेश मिश्रा, कुन्दन सिंह राठौर, कां. कृपाल सिंह, हेमराज सिंह, प्रकाश भट्ट, चालक गंगा सिंह तथा चालक योगेन्द्र पटवाल शामिल थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)