उधम सिंह नगर : चोरी की 13 मोटरसाइकिलों के साथ दो चोर गिरफ्तार, नैनीताल से भी की थी चोरी
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र कोतवाली खटीमा पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने काफी लंबे समय से क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के मामले का किया खुलासा। पुलिस ने चोरी की तेरह मोटरसाइकिलो के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा।
भारत नेपाल सीमा क्षेत्र खटीमा में काफी लंबे समय से वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय था। जिसके चलते क्षेत्र में लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हो रही थी जिस पर रोक लगाने के लिए खटीमा पुलिस द्वारा कई पुलिस टीमो का गठन किया गया था। आज खटीमा पुलिस ने वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिन की निशानदेही पर 13 पूर्व में चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वाहन चोरों को विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए सीओ मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेलाघाट रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास झनकइया की ओर से बाइक पर आ रहे एक युवक विनीत निवासी थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत यूपी को पकड़ा। पुलिस ने विनीत की निशानदेही पर रामवीर निवासी थाना झनकईया गॉव छोटी बगुलिया को उसके घर से चार चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दोनों वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। जिसमें से पांच खटीमा थाना क्षेत्र से एक सितारगंज थाना क्षेत्र से एक ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से दो टनकपुर थाना क्षेत्र से एक पीलीभीत से दो बरेली से और नैनीताल से एक बाइक चोरी हुई थी। पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ढाई हजार रुपये राशि का इनाम देकर प्रोत्साहित किया है। रिपोर्ट-सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, खटीमा उधम सिंह नगर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)