Uttarakhand : खटीमा में तस्करों से दुर्लभ जानवर बरामद, करोड़ों की कीमत है अंतरराष्ट्रीय बाजार में
22 April. 2022. Udham Singh Nagar. सल्लू सांप के साथ दो तस्कर बाइक सहित गिरफ्तार, विलुप्त होती दुर्लभ प्रजाति है सल्लू सांप, पेंगोलीन के नाम से भी जाना जाता है सल्लू सांप को।
खटीमा वन विभाग के रेंज अधिकारी आर एस मनराल और उनकी टीम के धन सिंह अधिकारी व एस टी एफ की संयुक्त टीम को मिली ये सफलता।
सल्लू सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे करोड़ों की है कीमत, यौनवर्धक दवा बनाने मे होता है इसका उपयोग, इसकी चमड़ी, हड्डिया व अन्य शारीरिक अंगों की भी होती है तस्करी। सात से दस लाख रुपए किलो है भारत के बाजार में इसकी कीमत।
Report : Surendra Kumar Gupta, Khateema
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)