उधम सिंह नगर : पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज, अर्धनग्न होकर धरने पर बैठे पत्रकार
रुद्रपुर में पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। आज जनपद के तमाम पत्रकारों ने एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर दोनों अधिकारियों को हटाने और मुकदमा वापस लेने की मांग की है। थाना पंतनगर में पत्रकार व उसके भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने ओर पत्रकारों के साथ अभद्रता करने के मामले में आज ऊधमसिंहनगर सहित नैनीताल जिले के तमाम पत्रकारों द्वारा एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एसपी सिटी व सीओ सिटी को तत्काल पद से हटाते हुए मुकदमा वापस लिया जाए।
पंतनगर थाने में पत्रकार भरत शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कुछ पत्रकारो के साथ एसपी सिटी ओर सीओ सिटी द्वारा अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जनपद के तमाम पत्रकारों ने आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के कैम्प कार्यालय के बाहर धरना देते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ओर सीओ सिटी अमित कुमार को तत्काल हटाने और पत्रकार पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की है। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी भी की। पत्रकारों के आंदोलन को व्यापार मण्डल व तमाम नेताओ ने अपना समर्थन दिया है।
दरअसल कल देर रात्रि पत्रकार भरत शाह को सूचना मिली थी कि सिडकुल चौकी क्षेत्र में एक खड़ी कार को आर.एस.एस के नेता द्वारा टक्कर मार दी और उसके साथ खूब जमकर मार पिटाई कर दी। दोनों पक्ष के लोग जैसे ही सिडकुल चौकी पहुचे थे तो दुबारा भाजपा नेता और आर.एस.एस के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित पक्ष सहित पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद चौकी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर रात्रि में तमाम पत्रकार भी चौकी में पहुच गए। जिसके बाद एसपी सिटी के आदेश पर सभी पत्रकारों को चौकी से बाहर कर दिया गया। लेकिन भाजपा नेता और आरएसएस के नेताओ के इशारे पर पत्रकार भरत शाह सहित दो अन्य के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर दिया। जिससे गुस्साए पत्रकारों ने आज एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एसपी सिटी ओर सीओ सिटी को हटाने की मांग की है। रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उधम सिंह नगर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)