खटीमा में एक युवक को बाघ ने अपना निवाला बनाया, वन कर्मियों ने फायरिंग कर बाघ को घटनास्थल से भगाया
29 Jan. 2023. KHATEEMA. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में सुरई वन रेंज में एक युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया, दरअसल यह युवक जंगल में अपने दो साथियों के साथ घास काटने गया था, इसी दौरान बाघ ने युवक पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए जंगल की ओर ले गया, युवक के बाकी 2 साथी घबराकर घटनास्थल से भाग गए और उन्होंने नजदीकी वन कर्मियों को इसकी सूचना दी।
दरअसल शनिवार को खटीमा में यूपी बॉर्डर स्थित हल्दी घेरा गांव निवासी केवल सिंह पुत्र अमर सिंह अपने दो साथियों के साथ जंगल में घास काटने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए जंगल की ओर ले गया। घटनास्थल पर मौजूद युवक के 2 साथी इससे काफी घबरा गए और वह घटनास्थल से भाग गए, इसके बाद दोनों युवकों ने नजदीकी वन कर्मियों को इसकी जानकारी दी, बाद में वनकर्मी बख्तरबंद ट्रैक्टर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की जंगल में तलाश शुरू की।
कुछ देर बाद वन कर्मियों को जंगल में बाघ दिखा और युवक का आधा खाया हुआ शव भी वहीं पर पड़ा हुआ था, वन कर्मियों ने फायरिंग कर बाघ को वहां से खदेड़ा और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वन विभाग की ओर से स्थानीय निवासियों को बिना किसी ठोस कारण से जंगल में जाने के लिए मना किया गया है, युवक के शव को कब्जे में लेकर वन कर्मियों ने पोस्टमार्टम के लिए खटीमा अस्पताल भिजवाया। हाल के दिनों में सुरई वन रेंज में इस तरह की यह दूसरी घटना है, जिसमें बाघ ने किसी शख्स को अपना निवाला बनाया है।
Report: Surendra Gupta
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)