गदरपुर बाईपास अब हो गया है चालू, रुद्रपुर रिंग रोड का काम भी जल्द होगा शुरू
31 Dec. 2022. Udham Singh Nagar. केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बहुप्रतीक्षित गदरपुर बाईपास का ट्रायल आधारित लोकार्पण किया। भट्ट ने कहा कि सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट 30 दिसंबर की सायं प्राप्त होने के तत्पश्चात ही आज 31 दिसंबर को ट्रायल बेस पर गदरपुर बाईपास का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि गदरपुर बाईपास निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई कमी सामने आती है तो उसको तत्काल दूर कराया जाएगा।
भट्ट ने कहा कि बाईपास निर्माण कार्य के पूरा हो जाने से जहां गदरपुर शहर में लगने वाले जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं आवागमन में 15 से 20 मिनट के समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि बायपास निर्माण हो जाने से यात्राएं और भी अधिक सरल, सुगम एवं सुखद होंगी।
उन्होंने कहा कि जनता एवं जनहित सर्वोपरि है, किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट आने के पश्चात ही गदरपुर बायपास जनता को समर्पित किया जा रहा है। भट्ट ने कहा कि शीघ्र ही रुद्रपुर में रिंग रोड निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा शुरू किया जाएगा। भट्ट ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी यदि गलत काम करेंगे तो उनकी खैर नहीं है, गलत काम करने वालों पर सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गलफर कम्पनी से कर्नल आरपी सिंह, मेनेजर तकनीकी अक्षत विश्नोई, सुरेश परिहार, अमित नारंग, मंडी अध्यक्ष सुभाष गुंबर, संतोष, श्यामलाल सुखीजा, धर्मचन्द,रविद्र बजाज, लवली गुड़िया, प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल अशोक छाबड़ा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक मेहर, राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल आदि उपस्थित थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)