उधम सिंह नगर : पूर्वी पाकिस्तान नहीं लिखा जाएगा अब बंगाली विस्थापितों के प्रमाण पत्र में, सीएम धामी के फैसले से समुदाय में खुशी की लहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद उधम सिंह नगर में विस्थापित बंगाली समाज को जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र से ‘‘पूर्वी पाकिस्तान’’ शब्द हटाये जाने तथा शक्ति फार्म को उप तहसील बनाये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शक्ति फार्म के साथ ही सितारगंज क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं के त्वरित समाधान का भी आश्वासन दिया है। क्षेत्र वासियों को शीघ्र ही शक्ति फार्म आने का भी आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा प्रदेश में रह रहे बंगाली समुदाय की लंबित मांग की घोषणा पर धामी की विधानसभा खटीमा में बंगाली समुदाय के लोगो ने खुशी जताते हुए मिष्ठान वितरण किया। खुशी जताते हुए बताया कि लंबे समय से चली आ रही मांग, बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र में अंकित पूर्वी पाकिस्तान को हटाने का निर्णय जो आज नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया है उसको कभी भुला नहीं पाएंगे। इस निर्णय से अब बंगाली समुदाय के युवाओ को नौकरियों में लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फायदा धामी को मिलेगा।रिपोर्ट– सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उधम सिंह नगर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)