Uttarakhand बीच सड़क पर बारात की कार दुर्घटनाग्रस्त, दुल्हा-दुल्हन सहित 4 लोग थे सवार
उत्तराखंड में आज बीच सड़क पर बारात की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, कार में दूल्हा-दुल्हन सहित चार लोग सवार थे। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बीच सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने से वहां पर कुछ देर के लिए भीड़ लग गई और ट्रैफिक भी जाम हो गया। यह घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में हुई है।
खटीमा के चकरपुर के पास हादसे में जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे सहित दूल्हे की कार में बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे में दूल्हा दुल्हन बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक आज सुबह खटीमा के चकरपुर हाईवे के पास सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन बाल बाल बचे। टनकपुर से लौट रही बारात की कार सड़क किनारे खड़ी कार से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। आगे देखिए घटना की तस्वीरें…..
कार में दूल्हा-दुल्हन सहित 4 लोग सवार थे। हादसे में कार में सवार दो बराती घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। हालाकि सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन के बाल बाल बचने से परिजनों ने राहत की सांस ली है ।
सुरेंद्र कुमार गुप्ता, खटीमा
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)