Uttarakhand जिला अस्पताल में नवजात की मौत के बाद वकील मां ने भी दम तोड़ा, परिजनों का हंगामा
05 Dec. 2022. Rudrapur. रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में बीते दिनों प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर की गई नवजात की मां ने भी दम तोड़ दिया है। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में देर रात तक हंगामा किया, परिजनों ने रुद्रपुर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, हालांकि इस मामले में अभी पुलिस को किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।
दरअसल गदरपुर निवासी फहीम की पत्नी नगमा को 3 दिसंबर को रुद्रपुर जिला चिकित्सालय लाया गया था, यहां चिकित्सकों के द्वारा बताया गया है कि नगमा की नॉर्मल डिलीवरी होगी, लेकिन तबीयत खराब होने के बाद नगमा का ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई, इसके बाद नगमा की भी हालत खराब हो गई, खराब हालत को देखते हुए नगमा को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बीती शाम को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में नगमा ने भी दम तोड़ दिया।
नगमा जिला न्यायालय रुद्रपुर में अधिवक्ता थी, परिजनों का आरोप है कि जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में डॉक्टरों की ओर से नगमा के ऑपरेशन के वक्त लापरवाही बरती गई, परिजनों ने नवजात में भी कट लगे होने के आरोप लगाए, इसके बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में नगमा की मौत के बाद परिजनों ने जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में जमकर हंगामा किया, परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए, परिजनों का आरोप था कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई और नगमा की भी हालत खराब हो गई।
रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में हंगामे को पुलिस की ओर से शांत कराया गया, हालांकि इस मामले में परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि तहरीर आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकेगी। वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रसव के लिए ऑपरेशन डॉक्टर ने शराब के नशे में किया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)