Skip to Content

रुद्रपुर : हुस्न के चक्कर में फंसा एक व्यापारी, हनीट्रैप गिरोह ने कमरे में बंद कर लूटा, तीन लोग गिरफ्तार

रुद्रपुर : हुस्न के चक्कर में फंसा एक व्यापारी, हनीट्रैप गिरोह ने कमरे में बंद कर लूटा, तीन लोग गिरफ्तार

Closed
by June 13, 2021 News

रुद्रपुर पुलिस ने हनी ट्रैप के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि तीन लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापामारी कर रही है । घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि बीते रोज 10 जून को लालकुआं निवासी यामीन पुत्र यासीन निवासी गोला रोड लालकुआं के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया जिस पर यामीन को बताया कि वह रुद्रपुर से पूजा बोल रही है और उसे दोस्ती करना चाहती है इसके बाद दोनों में व्हाट्सएप चैटिंग हुई जबकि पूजा ने यामीन से कहा कि उसके माता पिता नैनीताल घूमने गए हैं वह 12 जून को घर में अकेली है पूजा ने मोहम्मद यामीन को रुद्रपुर आने के लिए कहा जिस पर मोहम्मद यामीन अपनी मोटरसाइकिल से 12 जून को अपने दोस्त जाहिद के साथ रुद्रपुर पहुंचा तथा दिन में 12:00 बजे पूजा यामीन को विशाल मेगा मार्ट के पास मिली बाद में उसने जाहिद को एक घंटे बाद वापस आने की बात कहकर वहीं पर इंतजार करने को कहा तथा पूजा और यामीन मोटरसाइकिल में बैठकर शांति विहार कॉलोनी के एक दो मंजिला मकान में चले गए पूजा ने बातों ही बातों में दरवाजे पर चिटकिनी लगाने का बहाना बनाया लेकिन उसने चिटकिनी नहीं लगाई।तथा पूजा और यामीन के बंद कमरे में कमरे में 4 व्यक्तियों ने एकदम दरवाजा खोल कर कमरे में वीडियो बनाना प्रारंभ कर दिया तथा एक अपने को पूजा का चाचा तथा एक मकान मालिक बता रहा था जिसके बाद एक ने तमंचे को दिखाते हुए उन्होंने दस लाख की डिमांड की रुपए ना देने पर वीडियो वायरल करने व पुलिस को बुलाने की धमकी देने लगे इसी दौरान कमरे में उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति भी पहुंचा जिसे दीवान नाम से बुलाया जाता है इन लोगों के द्वारा यामीन के साथ मारपीट गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी तथा दस लाख की डिमांड की गई।

इस घटना के बाद यामीन ने तुरंत अपने दोस्त को फोन लगाकर घटनाक्रम बताकर पैसे की व्यवस्था करने को कहा तथा और लालकुआं में बिना नंबर की कार के साथ आकर दुकान से ₹27 हजार रुपए ले गए तथा बाद में उक्त लोगों ने यामीन को अशोका लीलैंड के पास छोड़ दिया।इस दौरान घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए कुलविंदर सिंह मोनू दीवान सिंह को आज भूरारानी रोड रेलवे फाटक से गिरफ्तार करने में सफलता पाई जिनके कब्जे से मोबाइल, पैसा व टियागो कार पुलिस ने अपने कब्जे में ली है जबकि पुलिस बाकी फरार चल रहे बलवीर पूजा और दीपा को सरगर्मी से तलाश रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media