Uttarakhand पब्जी खेलते-खेलते दोनों लड़कों ने कर ली आत्महत्या, दोनों के दोस्त और परिजन दुखी और हैरान
उत्तराखंड के हरिद्वार के महादेव पुरम कॉलोनी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां दो युवकों ने पब्जी खेलने के दौरान आत्महत्या कर ली। युवक हरिद्वार की निजी कंपनियों में काम करते थे और कुछ लोगों ने मिलकर यहां कमरा किराए पर लिया था, बताया जा रहा है कि दोनों युवा रात भर पब्जी खेलते रहते थे, बुधवार की रात को भी दोनों युवक काफी देर तक पब्जी खेलते रहे और अचानक दोनों ने सल्फास गटक कर आत्महत्या कर ली।
ऋषभ, दीपक, दिनेश और आशीष हरिद्वार में अलग-अलग निजी कंपनियों में काम करते हैं, चारों ने हरिद्वार की महादेवपुरम कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लिया, दिनेश और आशीष ने बताया कि ऋषभ और दीपक देर रात तक पब्जी खेलते थे, बुधवार को भी दोनों देर रात तक पब्जी खेलते रहे, बताया जा रहा है कि रात को ही पब्जी खेलने के दौरान दोनों ने सल्फास घटक लिया और आत्महत्या कर ली। दोनों की ओर से किसी तरह का सुसाइड नोट भी कमरे में नहीं छोड़ा गया है, इस घटना के बाद दिनेश और आशीष सकते में हैं, दोनों को भरोसा नहीं हो रहा कि पब्जी खेलने के दौरान भी कोई आत्महत्या कर सकता है। दरअसल पब्जी एक बैटल गेम है और इस गेम को खेलने के दौरान दुनिया भर में कई आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं। भारत में भी अभिभावक इस गेम को बंद करने की मांग कर रहे हैं, गुजरात के कई जिलों में यह खेल बंद भी किया गया है। यहां कई पब्जी खेलने वाले गिरफ्तार भी हो चुके हैं, मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि पब्जी खेलने के दौरान व्यक्ति की मानसिकता हिंसक होती है, ऐसे में वह कोई भी कदम उठा सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)