Uttarakhand अब कोटद्वार और टनकपुर से दिल्ली के लिए दो नयी ट्रेन, रेलमंत्री ने दी मंजूरी
भारतीय रेलवे कोटद्वार और टनकपुर से दिल्ली तक दो जन शताब्दी ट्रेनों का परिचालन करेगा, ट्रेनों के परिचालन की सूचना रेल मिनिस्टर पियूष गोयल के द्वारा उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को दी गई है। दरअसल अनिल बलूनी ने ही रेल मंत्री से इन ट्रेनों को चलाने की मांग की थी।
सांसद अनिल बलूनी के अनुसार रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने 17 नवम्बर 2020 को जो पत्र उन्हें कोटद्वार एवं टनकपुर से दिल्ली नई ट्रेन चलाने का आग्रह किया था, उसे स्वीकार कर लिया गया है। अपने पत्र में रेल मंत्री ने कहा कि कोटद्वार व टनकपुर से जनशताब्दी ट्रेनों के चलने का समय तय किया जा रहा है। जिसे शीघ्र ही साझा किया जायेगा।
कोटद्वार और टनकपुर से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री का धन्यवाद करते हुए उत्तराखण्ड की जनता को बधाई दी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)