उत्तराखंड में बसेंगे दो नये शहर, केन्द्र ने दी मंजूरी, कुल 8 नये शहर बसाने की है योजना
7 June. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में 2 नए शहर बसाने की योजना को केंद्र ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी है, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम जल्द ही इन दोनों शहरों को बसाने की जगह का निरीक्षण करने के लिए पहुंचने वाली है। दरअसल राज्य सरकार की ओर से केन्द्र के सामने राज्य में 8 नए शहर बसाने की योजना प्रस्तुत की गई थी, इनमें से फिलहाल दो शहरों को केंद्र की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है।
फिलहाल केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से राज्य के काशीपुर और डोईवाला के नजदीक दो नए शहर बसाने की योजना को सिद्धांतिक रूप से मंजूरी दी है, इन शहरों को बसाने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र के सामने 1100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया था, सैद्धांतिक रूप से केन्द्र सरकार ने प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है और जल्द ही केंद्र की एक टीम इन दोनों शहरों को बसाने की जगह का निरीक्षण करने के लिए पहुंचने वाली है।
पिछले दिनों केंद्र सरकार के सामने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया था, इनमें से एक शहर काशीपुर के नजदीक पराग फार्म की जगह पर बनेगा, जबकि दूसरा शहर डोईवाला के नजदीक दून हरिद्वार हाईवे पर बसाया जाएगा।
राज्य सरकार की अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि इन शहरों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इन शहरों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किया जाएगा।
जिन अन्य जगहों पर सरकार की ओर से टाउनशिप विकसित करने का प्लान है वह इस प्रकार हैं….
दून-पौंटा साहिब हाईवे पर छरबा, सहसपुर
आर्केडिया चाय बागान, देहरादून
गौचर हवाई पट्टी के पास बमोथ गांव
रामनगर शहर के पास
गोलापार के निकट हल्द्वानी
नैणीसैणी एयरपोर्ट के पास, पिथौरागढ़
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)