उत्तराखंड निवासी दो जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, आतंकी मुठभेड़ में हो गए थे घायल, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
देहरादून, 15 अक्टूबर 2021 : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के रहने वाले सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, गुरुवार को दोनों जवान घायल हो गए थे, शुक्रवार को इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के 26 साल के विक्रम सिंह नेगी और 27 साल के योगम्बर सिंह शहीद हो गए हैं। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी टिहरी गढ़वाल के विमन गांव और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के संकरी गांव के रहने वाले हैं।
दोनों जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री धामी ने शोक प्रकट किया है। सीएम धामी ने कहा कि राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की कामना की है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों कुछ जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ चल रही है एक मुठभेड़ में गुरुवार को यह दोनों जवान घायल हो गए थे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)