उत्तराखंड में अब गाड़ियों से आदि कैलाश और ओम पर्वत तक जा सकेंगे पर्यटक, बीआरओ ने कर दिखाया संभव
2 May. 2023. Pithoragarh. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 4 मई से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू होने वाली है।
इस बार श्रद्धालु और पर्यटक इन यात्राओं को गाड़ियों के जरिए भी कर पाएंगे, ऐसा सीमा सड़क संगठन के द्वारा 20,000 फीट की ऊंचाई पर 130 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के कारण संभव हुआ है।
श्रद्धालु इन दोनों जगहों के लिए तवाघाट से पैदल यात्रा भी कर सकते हैं, कुमाऊँ मंडल विकास निगम के द्वारा यात्रियों के लिए एक पैकेज भी तैयार किया गया है।
जो यात्री या श्रद्धालु बिना पैकेज की यात्रा करना चाहते हैं, वह धारचूला में एसडीएम से इनर लाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं।
आदि कैलाश भी भारतीय सीमा में कैलाश पर्वत की ही तरह है, जो सीमा के उस पार चीन में स्थित कैलाश पर्वत की तरह है। ओम पर्वत, 6191 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय पर्वत श्रृंखला के पहाड़ों में से एक है, यह पर्वत नाभीढांग से देखा जा सकता है। हालांकि भारत-चीन संबंधों के कारण इस रास्ते से होने वाली कैलाश पर्वत की यात्रा फिलहाल बंद है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)