आदि कैलाश से दर्शन कर लौट रहे पर्यटकों की कार हादसे का शिकार, घायलों को एयरलिफ्ट किया गया
24 May. 2024. Pithoragarh. आदि कैलाश से दर्शन कर लौट रहे पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। कुटी- ज्योलिंगकांग सड़क पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया है।
आदि कैलाश यात्रा मार्ग में कुटी- ज्योलिंगकांग सड़क पर आदि कैलाश से लौट रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिसमें से तीन को गंभीर चोंटें आई हैं। गंभीर रूप से घायलों को हेली से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है। जबकि एक घायल की हालत ठीक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को कुटी से करीब एक किमी आगे आदि कैलाश दर्शन के बाद लौट रहा पर्यटकों का एक वाहन यूके 08ए एक्स 8200 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में कार में सवार रंजू (44), संदीप रोहिला (44), अवनीश कुमार (45) और पूजा सिंह (42) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी पर पुलिस और आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने वाहन को खाई से बाहर निकाला। पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने घायलों को बाहर निकाल कर दूसरे वाहनों से गुंजी पहुंचाया। गुंजी से गंभीर रूप से घायल रंजू, पूजा और अवनीश को हेलीकॉप्टर से एम्स भेजा गया है। जबकि चौथे घायल संदीप को कम चोंटे आई हैं जिस कारण उसे गुंजी से सड़क मार्ग से धारचूला भेजा गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)