नैनीताल में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 5 लोगों की मौत
25 Nov. 2023. Nainital. उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक के बाघिनी पुल पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां देवीधूरा-सौड़ मोटर मार्ग में एक कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरी है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कार सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के जमरानी खंड द्वारा बनाई गई इस सड़क में बड़ा हादसा होने की खबर के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मौके के लिए सभी रेस्क्यू टीमों को रवाना कर दिया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को कार गहरी खाई में गिर गई, जिसकी सूचना शनिवार दोपहर को मिली। दरअसल शनिवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने खाई में गिरी हुई कार को देखा, वहां पर मौजूद सभी पांचो लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया, पुलिस और अन्य टीम भी सूचना मिलने पर मौके को रवाना हो गए, सभी पांचो लोग पर्यटक बताये जा रहे हैं और यूपी के बिलासपुर के रहने वाले हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)