उत्तराखंड ना आएं पर्यटक, अभी हालात खराब हैं, पर्यटन मंत्री ने की अपील
Dehradun 28 August : उत्तराखंड में इस समय मानसून ने अपना कहर बरपा रखा है, अब स्थिति यह है कि 200 से ज्यादा ऐसी सड़कें प्रदेशभर में है जो कि पूरी तरह से बाधित हो रखी है। दूसरी तरफ नेशनल हाईवे भी जगह-जगह पर टूटे हुए हैं और शुक्रवार को रानीपोखरी देहरादून का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं और अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों से अपील की है कि वह यात्राएं ना करें। सतपाल महाराज ने कहा है कि यह सब ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहा है और ऐसे में लोगों से हम अपील कर रहे हैं कि वह कम से कम घर से निकले और यात्राएं ना करें।
वहीं 28 से 30 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपदों में तेज बारिश के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी जनपदों में तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है वहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ गर्जन की भी संभावना है। वहीं 29 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर व पौड़ी जनपद में तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन की संभावना भी जताई गई है। 30 अगस्त को नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य के इन जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन की भी संभावना जताई गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)