जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मिला बाघ का शव, 7 से 8 साल थी इस बाघ की उम्र
12 Oct. 2022. Nainital. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झरना रेंज में मंगलवार को एक बाघ का शव मिला है, कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों के अनुसार इस बाघ की उम्र 7 से 8 साल थी। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया बाघ की मौत प्राकृतिक लग रही है लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
मंगलवार को उस वक्त झिरना रेंज में बाघ का शव मिला जब वन कर्मी वहां गश्त कर रहे थे, इसके तुरंत बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने बाघ के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि बाघ का शव मंगलवार को मिला है, उसके तुरंत बाद वनकर्मियों की ओर से बाघ के शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया बाघ की मौत प्राकृतिक लग रही है लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)