Uttarakhand मुंबई से आए पर्यटक नदी में डूबे, घंटों से तलाश जारी
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बारिश का कहर जारी नदियां उफान पर है ऐसे में प्रशासन लगातार नदियों से दूरी बनाने को कह रहा है। लेकिन राज्य में आ रहे पर्यटकों को इसका अंदाजा नहीं लग पा रहे है। यहां बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। गंगा में नहाते समय दो युवतियों सहित तीन पर्यटक डूब गए है। पर्यटकों की तालाश जारी है। लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं लग सका है।
बताया जा रहा है कि मुंबई से तीन लड़कियों और दो लड़कों का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आए थे ,जो तपोवन में गंगा व्यू होटल में ठहरे थे। इस दौरान वह लोग गंगा के दर्शन कर रहे थे कि नदी के किनारे से थोड़ा और आगे नदी में डुबकी लगाने चले गए ,अचानक उसमें से एक लड़की का पैर फिसल गया। हादसे में युवती को बचाने के चक्कर में दो और लोग नदी में डूब गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर सर्च रेस्क्यू शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक तीनो में से किसी का पता नहीं चल सका है।
पर्यटकों की पहचान मेलरॉय डांटे पुत्र रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई, अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई व मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 21 वर्षीय बताई जा रही है। पर्यटकों के परिजनों को हादसें की सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही मौके पर जल पुलिस,फ्लड कंपनी व एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस द्वारा रहा सर्च अभियान जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)