Uttarakhand सड़क पर चट्टान गिरने से तीन लोग जिंदा दफन, बड़े भूस्खलन की चपेट में आ गए थे
उत्तराखंड के टिहरी जिले में बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोडियाला के पास भारी भूस्खलन से चट्टान टूटने के कारण 3 लोग जिंदा दफन हो गए। ये तीनों लोग यहां सड़क चौड़ीकरण के काम में लगी हुई पोकलैंड मशीनों को काम पूरा होने के बाद वापस अपने स्थान पर ला रहे थे। सोमवार सवेरे करीब 3:30 बजे कोडियाला के पास भारी भूस्खलन के कारण चट्टान टूटकर इन के ऊपर गिर गई, जिससे ये तीनों लोग मशीनों के साथ गहरी खाई में गिर गए और मलबे के नीचे दब गए।
यह तीनों लोग सड़क चौड़ीकरण के काम में लगी हुई कंपनी के लिए काम करते थे, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, मौके से दो शव निकाल लिए गए हैं। वहीं तीसरे शव को चट्टानों के नीचे से निकालने के लिए मशीनों के जरिए पत्थरों को काटा जा रहा है। मृतकों में दो लोगों की पहचान प्रभात और संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो पठानकोट पंजाब के रहने वाले हैं। वहीं तीसरे शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है, इसके लिए कंपनी के अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)