सिविल सेवा परीक्षा में सफल हो गईं उत्तराखंड की ये चार बेटियां, बधाई देने वालों का लगा तांता
23 May. 2023. Dehradun. सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों में उत्तराखंड की चार बेटियों को बड़ी सफलता मिली है, इन चारों ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करली है, आइए आपको बताते हैं इन चारों के बारे में….
चमोली जनपद के ग्राम – बांगड़ी( पट्टी कपीरी) ,कर्णप्रयाग चमोली की मूल निवासी (वर्तमान में नई दिल्ली) श्री अरुण गैरोला एवं श्रीमती कुसुम गैरोला की सुपुत्री कु0 मुद्रा गैरोला (पौत्री स्व0श्री नारायण दत्त गैरोला) इस बार भी यूपीएससी में चयनित हुई हैं, इस बार वो 53 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस के लिए चयनित हुई। पिछले वर्ष यूपीएससी परीक्षा में 165 रैंक के साथ आईपीएस हेतु चयनित हुई थी और वर्तमान में आईपीएस ट्रेनिंग अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहीं हैं, जनपद चमोली के लिए गौरवशाली क्षण हैं।
रुद्रप्रयाग के स्वीली गांव की कंचन का भी आईएएस में चयन हुआ है। स्वर्गीय घनानंद डिमरी की सुपौत्री एवं देवी प्रसाद डिमरी की पुत्री कंचन डिमरी के आईएएस में चयन होने से सम्पूर्ण परिवार में खुशी का माहौल है। कंचन के पिता देवी प्रसाद डिमरी बीते कई वर्षो से दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में सामान्य नौकरी पर हैं।
अल्मोड़ा के गरूड़ क्षेत्र की गडेरिया की निवासी कल्पना पांडे पुत्री रमेश चन्द्र पांडे ने भी 102 वीं रैंक प्राप्त कर यूपीएससी परीक्षा 2023 में अपना प्रभुत्व जमाया है।
ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर की निवासी गरिमा नरूला ने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश में 39वां स्थान प्राप्त किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)