उत्तराखंड में सरकारी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य के 692 पदों पर सीधी भर्ती, आयोग को मिला अधियाचन, इतने ही पद विभागीय प्रोन्नति से
2 Nov. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के सरकारी इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर सीधी भर्ती होने का रास्ता साफ हो गया है, इस संबंध में उत्तराखंड शासन की ओर से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है। उत्तराखंड के विभिन्न इंटर कॉलेजों में कुल 1024 पद खाली हैं, इनमें से आधे पदों को सीधी भर्ती से भरा जाना है जबकि आधे पदों को विभागीय प्रोन्नति के जरिए भरा जा रहा है।
विभागीय प्रोन्नति को लेकर जहां एक ओर अदालत में मामला चल रहा है वहीं करीब 692 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने के लिए अब मार्ग प्रशस्त हो गया है। उत्तराखंड शासन की ओर से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है, उत्तराखंड के विभिन्न इंटर कॉलेज में 692 प्रधानाचार्य के पदों के लिए अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा आयोजित की जाएगी, परीक्षा में शिक्षा विभाग में पहले से ही प्रवक्ता, हेडमास्टर , शिक्षक पद पर कार्यरत लोग आवेदन कर पाएंगे।
सरकार ने पिछले साल उत्तराखंड के खाली पड़े इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के आधे पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने का फैसला लिया था, सीधी भर्ती में विभागीय शिक्षक, हेडमास्टर, प्रवक्ता हिस्सा ले पाएंगे, इनके लिए योग्यता तय कर दी गई है, 10 साल का अनुभव भी जरूरी होगा, जल्द ही इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा की घोषणा की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)