Pithoragarh एलएसएम परिसर के वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम
2 September. 2024. Pithoragarh. आज 2 सितंबर 24 को एलएसएम परिसर के वार्षिक समारोह में सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन कॉलेज के कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर मन मोह लिया। जिसमें कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी, कृष्ण की बाल लीलाओं के अलावा स्थानीय लोक गाथाओं पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मयूख महर ने कहा कि विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छिपी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। इस अवसर पर विधायक महर ने परिसर के बॉस्केटबॉल ग्राउंड के जीणोद्धार के साथ ही बाउंड्री वॉल निर्माण एवं 20 हजार लीटर पानी की टंकी की व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया।
परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय ने कहा कि सुसंस्कृत बुद्धि मनुष्य को आजीवन सुरक्षा प्रदान करती है। कहा कि शिक्षा ज्ञान देने के साथ-साथ हृदय और आत्मा का विकास करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है। डॉ हेम चंद्र पांडे ने कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाता है। जो अन्य विद्यार्थियों को आगे आने के लिए अभिप्रेरित करतीं है।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ हुईं। इसके बाद डॉ रुचिता भट्ट ने परिसर की एक साल की प्रगति आख्या पढ़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर, परिसर निदेशक डॉ हेम चंद पांडेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डीके उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कीं। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, पूर्व जिला प्रवक्ता भुवन पांडे, हेमंत गुरु महाराज, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश पंत, निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष कविंद्र पंत, अन्य पदाधिकारी मोहित पांडे, भूपेंद्र चलाल, दिशा भट्ट, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिया जोशी और गंगा सिंह ने किया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, कलानुशासन कमलेश सिंह भाकुनी, डॉ आरती शर्मा, डॉ इंदु जोशी, डॉ पुष्पा जोशी पंत, डॉ जगदीश बिष्ट, डॉ गरिमा पुनेठा, डॉ योगेश चंद्र जोशी, डॉ जगत सिंह कठायत के साथ समस्त अतिथि प्राध्यापक, परिसर के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)