उत्तराखंड में यहां जमीन के नीचे छुपा है बंपर सोने का खजाना, सरकार ने निकालने का प्लान बनाया
1 Nov. 2023. Pithoragarh. उत्तराखंड में एक विशेष स्थान पर धरती के नीचे ढेर सारा सोने का खजाना छुपे होने की बात सामने आ रही है, सरकार की ओर से अब इस सोने को बाहर निकालने की कवायद की जा रही है, इसके लिये केन्द्र सरकार से भी इजाजत मांगी जा रही है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुपाल के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में अस्कोट से जौलजीबी और ओगला से भागीचौरा के बीच करीब 15 किलोमीटर के क्षेत्र में जमीन के अंदर सोना, तांबा, जस्ता और शीशा होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
चुफाल का कहना है कि इसको लेकर कनाडा की एक कंपनी के साथ पूर्व में करार भी हुआ था और कंपनी ने इस इलाके में कई सुरंगें बनाकर सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया, लेकिन इस काम में अस्कोट मृग अभ्यारण्य का पेंच फंसने के कारण कंपनी को काम रोकना पड़ा, चुफाल का कहना है कि अब हैदराबाद की एक कंपनी ने इलाके से सोना निकालने में रुचि दिखाई है, इसको लेकर कंपनी के साथ करार भी हो चुका है।
चुफाल ने बताया कि चूंकि ये इलाका अस्कोट मृग अभ्यारण्य का हिस्सा है, इसलिये कंपनी के साथ करार के बाद केन्द्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजा गया है, चुफाल ने कहा कि पीएम मोदी ने हाल ही में धारचूला के उच्च हिमालयी इलाकों का दौरा कर इस इलाके को और पिथौरागढ़ जिले को सुर्खियों में ला दिया है, ऐसे में यहां अब पर्यटक भी बढ़ रहे हैं। चूफाल ने कहा कि आने वाला वक्त पिथौरागढ़ जिले का होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)