उत्तराखंड का युवा एक रात में ही बन गया करोड़पति, बधाई देने वालों का लगा तांता
5 Nov. 2022. Dehradun. क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11 में राज्य के एक और युवा की किस्मत चमकी है। इस बार यह बाजी हाथ लगी है टिहरी जिले के चंबा निवासी धीरेन्द्र रावत के हाथ में, धीरेन्द्र शुक्रवार को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 पर बनाकर करोड़पति बन गए हैं। इस उपलब्धि से जहां उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है और परिजनों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में वो चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।
दरअसल मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र के दिखोल गाँव निवासी धीरेंद्र रावत, ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं। उनके खाते में 70 लाख रुपए आ भी गए हैं। धीरेन्द्र ने ड्रीम 11 पर यह टीम शुक्रवार शाम को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच की बनाई थी। इस टीम को न केवल नंबर एक की रैंक हासिल हुई बल्कि इसके साथ ही उन्हें एक करोड़ जीतने का संदेश भी प्राप्त हुआ और रात होते-होते उनके खाते में 70 लाख रुपए भी आ गए। धीरेन्द्र वर्तमान में चंबा में ही एक दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि अपनी इस जीत से वह काफी खुश हैं।
धीरेन्द्र की इस जीत से इलाके में खुशी का माहौल है, उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कुछ ही दिनों पहले राज्य के पिथौरागढ़ जिले से भी एक युवक ने ड्रीम 11 में टीम बनाकर 50 लाख से ज्यादा जीते थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)