उत्तराखंड की बेटी का कमाल, ब्रिटेन की महारानी ने किया सम्मानित, शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला
28 Nov. 2022. Nainital. उत्तराखंड की एक बेटी मौलिका पांडे ने न सिर्फ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है। मोलिका पांडे को हाल ही में लंदन बुलाकर ब्रिटेन की महारानी ने सम्मानित किया, इस सम्मान को पाने के बाद मोलिका पांडे के परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दरअसल सोसाइटी ऑफ लंदन की ओर से हाल ही में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, निबंध प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में थी। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के विभिन्न देशों के बच्चों ने हिस्सा लिया था, मौलिका पांडे के निबंध को जूनियर वर्ग में उप विजेता के तौर पर चुना गया, इसके बाद मोलिका पांडे को लंदन बुलाया गया और वहां पर ब्रिटेन की महारानी कैमिला पारकर की ओर से मोलिका पांडे को सम्मानित किया गया।
मोलिका पांडे हल्द्वानी की रहने वाली हैं और वह हल्द्वानी के ओरम द ग्लोबल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं। मोलिका पांडे के पिता का कुछ समय पहले देहांत हो गया और उनकी माता निधि पांडे उसी स्कूल में शिक्षिका हैं जहां मौलिका पांडे पड़ती हैं।
मोलिका पांडे की इस कामयाबी पर न सिर्फ उनके स्कूल में बल्कि पूरे हल्द्वानी शहर में खुशी का माहौल है, लोग लगातार मोलिका पांडे और उनकी माता को बधाइयां दे रहे हैं। ब्रिटेन के शाही परिवार की ओर से अपने टि्वटर अकाउंट में इस पुरस्कार सम्मान समारोह की तस्वीरें भी शेयर की गई है, इसमें मोलिका पांडे की तस्वीर भी शेयर की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)