उत्तराखंड में खत्म होने वाला है बर्फबारी का इंतजार, मौसम विभाग ने जारी किया ये अपडेट
8 January. 2024. Dehradun. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एकबार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके चलते उत्तराखंड में बारिश के साथ अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
अधिक जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 9 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं, वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज होने का अनुमान है, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बीते कई दिनों से हरिद्वार और उधम सिंह नगर में छाए घने कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है।
दरअसल उत्तराखंड में इस बार अधिकतर इलाकों में इस सीजन की बर्फबारी नहीं हुई है, पहाड़ों में मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकतर जगहों पर दिन के वक्त तेज धूप खिल रही है जबकि सवेरे और शाम को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मैदानी इलाकों में काफी कोहरा पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी के बाद कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने के कारण कोहरे से राहत मिल सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)