Uttarakhand नौकर ने चाकू से रेता मालिक के नाबालिग बेटे का गला, मालकिन की एक बात से नाराज होकर उठाया कदम, गिरफ्तार
24 April. 2024. Kashipur. उत्तराखंड के काशीपुर में गत दिवस एक जूस विक्रेता मो. नदीम के 13 साल के बेटे अहद का गला रेतने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने विक्रेता के नौकर आशु को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। इससे बड़ी बात यह कि आरोपित ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया। इसलिये कि आरोपित नशे का आदी था। विक्रेता की पत्नी ने उसे शराब पीने पर डांटा था। इसी से नाराज होकर उसने मासूम को जान से मारने की कोशिश की। वह जब पुलिस को मिला तब भी नशे में था। इसलिये पुलिस काफी देर तक उससे कुछ भी पता नहीं कर पायी।
इस मामले का खुलासा करते हुये एसपी अभय सिंह और सीओ अनुषा बडौला ने आशु से हुई पूछताछ के आधार पर बताया कि वह नशे का आदी है और नदीम के साथ जूस की दुकान में काम करता है। 21 अप्रैल को नदीम की पत्नी ने उसे शराब पीने को लेकर डांटा तो उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। इसलिये उन्हें सबक सिखाने के लिए वह उनके 13 साल के बेटे अहद को घुमाने के बहाने से अपने साथ ले गया चैती चौराहे के पास से शराब खरीदकर पीने के बाद उसने अहद का चाकू से गला रेता और उसे शराब के ठेके के पास झाड़ियों में छोड़ दिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में फेंका चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपित के विरुद्ध दर्ज अभियोग में शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 भी जोड़ दी गयी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रवीण सिहं कोश्यारी, उप निरीक्षक जीवन सिहं चुफाल व वरिष्ठ आरक्षी शेखर बनकोटी आदि शामिल रहे। उधर बताया गया है कि चिकित्सालय में भर्ती बच्चे के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)