Skip to Content

उत्तराखंड के इस सार्वजनिक शौचालय की तस्वीर खूब वायरल हो रही, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बना

उत्तराखंड के इस सार्वजनिक शौचालय की तस्वीर खूब वायरल हो रही, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बना

Closed
by January 17, 2023 News

17 Jan. 2023. Nainital. यहां जिस सार्वजनिक शौचालय की हम आपको तस्वीर दिखा रहे हैं यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लगभग बनकर तैयार है, सार्वजनिक शौचालय को पारंपरिक और ब्रिटिश कालीन आर्किटेक्चर के तहत विकसित किया गया है। यह सार्वजनिक शौचालय पर्यटकों में काफी पसंद आ रहा है, इसमें नीचे तल पर सार्वजनिक शौचालय है तो ऊपरी तल पर व्यवसाईक कॉन्प्लेक्स बनाया गया है, जिसमें कोई व्यक्ति अपने व्यवसाय चला सकते हैं।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सार्वजनिक शौचालय को व्यावसायिक रूप देकर सतत विकास का नमूना पेश किया है। शौचालय का डिज़ाइन इस प्रकार का है कि वह पर्यटको व राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है और सार्वजनिक शौचालय को डबल स्टोरी बनाकर उसको व्यावसायिक रूप देकर एक ओर जहां शौचालय मेंटेन की समस्या से निजात मिलेगा वहीं दूसरी ओर संचालक की आर्थिक भी सशक्त होगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के सौजन्य से लगभग रुपये 38 लाख की लागत से इसे निर्मित किया जा रहा है। पारंपरिक कला व ब्रिटिश कालीन कला के मिश्रण से सार्वजनिक शौचालय व व्यवासिक आउटलेट निर्मित किया गया है। मुक्तेश्वर के भटेलिया में नीचे सार्वजनिक शौचालय व ऊपर व्यावसायिक आउटलेट निर्मित किया गया है जो कि एक साथ काम करेंगे। सार्वजनिक शौचालय में हाइजीन व सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके इंसेंटिव के रूप मे संचालक कर्ता को व्यावसायिक आउटलेट भी दिया जाएगा।

इस मॉडल को किफायती दाम के साथ ही आकर्षक भी बनाया गया हैं। इसमें पत्थर की दीवार, लकड़ी का फ्लोर व टिन से रूफ निर्मित की गई है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media