यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय हैं, यूक्रेन यात्रा से पहले पोलैंड में बोले पीएम मोदी
22 August. 2024. Warsaw, Poland. अपनी यूक्रेन और पोलैंड यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड की राजधानी वारसॉ में पोलैंड के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। पोलैंड के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं। इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और पोलैंड अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अंतराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है। आतंकवाद हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। मानवता में विश्वास रखने वाले भारत और पोलैंड जैसे देश ऐसे और अधिक सहयोग आवश्यक है। उसी तरह क्लाइमेट change हमारे लिए साझा प्राथमिकता का विषय है। हम दोनों अपनी क्षमताओं को जोड़ कर ग्रीन future के लिए काम करेंगे। जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपियन यूनियन की अध्यक्षता संभालेगा। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से भारत और EU के संबंधो को बल मिलेगा ।
प्रधानमंत्री ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ भारत-पोलैंड संबंधों को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी मुलाकात की।
इसके बाद प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण यूक्रेन यात्रा शुरू हो रही है, जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। इस युद्ध में पोलैंड जैसे देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)