तुर्की भूकंप में मारे गए उत्तराखंड के युवक का शव गांव पहुंचा, हाथ में बने ओम के निशान से हुई थी पहचान
14 Feb. 2023. Kotdwar. तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 35000 पार पहुंच गया है। दुर्भाग्य से जान गंवाने वालों में उत्तराखंड के विजय गौड़ भी शामिल हैं। काम के सिलसिले में तुर्की गए विजय एक होटल में ठहरे हुए थे।छह फरवरी को आए भूकंप के बाद परिजनों का विजय से संपर्क नहीं हो सका।
परिजनों ने बताया कि विजय हमेशा परिवार के संपर्क में रहते थे और पत्नी से हर रोज वीडियो कॉल पर बात किया करते थे। वो अलग-अलग देशों में मशीनों को असेंबल किया करते थे। इसके लिए उन्हें नेपाल, भूटान और तुर्की समेत अलग-अलग देशों में जाना होता था। उनका परिवार कोटद्वार में किराये के मकान में रह रहा है, जबकि पत्नी और एक बच्चा देहरादून के बालावाला में किराये के घर में रहते हैं। विजय के परिवार ने बताया कि दूतावास ने उनकी पूरी मदद की है। रविवार को विजय के बड़े भाई अरुण और उनके परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। विजय गौड़ के शव को आज उत्तराखंड लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा।
भारतीय दूतावास के अधिकारियों का हवाला देते हुए परिवार ने पहले कहा था कि गौड़ की पहचान उनके हाथ पर बने ‘‘ओम” के टैटू से हुई। उनका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था। गौड़ के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल का बेटा है।
36 वर्षीय विजय कुमार गौड़ के शव को सुबह दिल्ली लाया गया और कोटद्वार में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में एक रिश्तेदार देवेंद्र नवानी ने बताया कि गौड़ के शव को दिल्ली में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया, जो अंतिम संस्कार के लिए इसे मुक्तिधाम लेकर आए।
पौड़ी जिले के कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र निवासी गौड़ बेंगलुरु की एक कंपनी के लिए काम करते थे और एक आधिकारिक काम के सिलसिले में तुर्की में थे। छह फरवरी को तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद से वह लापता थे। उनका शव शनिवार को तुर्की के शहर मालात्या के एक होटल के मलबे में मिला था, जहां वह ठहरे हुए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)