केंद्र सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू करने की घोषणा की, गृह मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की
11 March. 2024. New Delhi. केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने की घोषणा की। गृह मंत्री अमित शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन अधिनियम का उद्देश्य अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदायों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता के लिए पात्र बनाना है।
गृह मंत्री ने कहा कि इस अधिसूचना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की है और उन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)