Skip to Content

उत्तराखंड के किच्छा में बम बनाने आए थे आतंकी, मकान मालिक की सतर्कता से मंसूबा नहीं हो पाया कामयाब

उत्तराखंड के किच्छा में बम बनाने आए थे आतंकी, मकान मालिक की सतर्कता से मंसूबा नहीं हो पाया कामयाब

Closed
by October 16, 2023 News

16 Oct. 2023. Udham Singh Nagar. उत्तराखण्ड के किच्छा में आतंकवादियों ने देश को दहलाने के लिए पाइप बम बनाने के लिए कमरा किराए पर लिया। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की पूछताछ में पता चला कि मकान मालिक की सतर्कता से बिना आईडी और सत्यापन के कमरा नहीं देने पर वो बैरंग लौट गए।

उत्तराखण्ड की शांत वादियां अब आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। राज्य के कनेक्शन आतंकियों से जुड़ रहे हैं। उधम सिंह नगर जिले में पिछले कुछ समय से केंद्रीय जांच एजेंसियों की नजर आतंकियों से जुड़े तार के कारण तीखी हो गई है। इस बार पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथी इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आइ.एस.आइ.एस.) से जुड़े आतंकी शाहनवाज (पकड़े गए आतंकी) की मौजूदगी उधम सिंह नगर से जुड़ी। पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एन.आई.ए.) की टीम क्राइमसीन रिक्रिएट करने आतंकी शाहनवाज को लेकर किच्छा पहुंची थी।

एस.एस.पी. मंजूनाथ टी.सी.ने बताया कि माहभर पूर्व एन.आई.ए.ने एक मामले का खुलासा किया जिसमें शाहनवाज व अन्य ने बताया कि वो बम बनाने के लिए नवंबर 2021 में किच्छा आए थे। आतंकियों ने खुलासा किया कि वो दिल्ली से बरेली और फिर पहचान छुपाने के लिए भीड़भाड़ वाले सीमांत क्षेत्र की तलाश में यहां आए। एस.एस.पी.ने बताया कि मकान मालिक की सतर्कता के चलते दो दिनों तक शाहनवाज व अन्य पर आई.डी.देने और सत्यापन कराने का दबाव बनाया गया। तीसरे और चौथे दिन भारी झगड़े के बाद शाहनवाज वापस लौट गया। एन.आई.ए.की टीम के सीन रिक्रिएट करने पर भी इस मामले की पुष्टि हुई है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media