Uttarakhand चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, खुद चला गया लेकिन सूझबूझ से 14 यात्रियों की जिंदगी बचा गया
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में चलती बस में ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से अफरा तफरी मच गई। बस में 14 यात्री सवार थे, बस सड़क पर चल रही थी तभी ड्राइवर के दिल में तेज दर्द होना शुरू हुआ। कुछ देर में ड्राइवर अचेत होकर बेहोश हो गया लेकिन इससे पहले ड्राइवर ने कुछ ऐसा कदम उठाया कि बस में सवार 14 यात्रियों की जान बच गई। दिल का दौरा पड़ने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई, अपनी मौत के पहले ड्राइवर के एक कदम ने 14 यात्रियों की जान बचा ली।
टेहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की है, बस टेहरी के चंबा बस स्टैंड से ऋषिकेश के लिए चली थी। बस को ड्राइवर विजय जोशी चला रहे थे।
36 साल के विजय जोशी बस को चला रहे थे, बस टेहरी के चंबा बस स्टैंड से 4 किलोमीटर आगे खतरनाक पहाड़ी रास्ते पर चल रही थी, तभी विजय जोशी के सीने में जोर का दर्द शुरू हो गया। बस अनियंत्रित होने लगी और परिचालक सहित सभी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि दर्द की हालत में ही विजय जोशी ने बस को किसी तरह से सड़क के किनारे खड़ा किया और उसके बाद वह अपनी सीट पर ही बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिचालक सहित कुछ यात्री सड़क से गुजर रहे एक दूसरे वाहन में ड्राइवर को बिठाकर एम्स ऋषिकेश ले गए, वहां डॉक्टरों ने विजय जोशी को मृत घोषित कर दिया। विजय जोशी की मौत से टिहरी मोटर्स यूनियन के लोगों में शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि विजय जोशी खुद तो चले गए लेकिन उनकी सूझबूझ के कारण 14 लोगों की जान बच गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)