Uttarakhand : भीषण वाहन दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, गिरते ही गाड़ी में आग लगी, बुरी तरह जले शव
25 May. 2022. टिहरी, उत्तराखंड के टिहरी जनपद में एक बड़ी भीषण दुःखद दुर्घटना हुई है। यहां एक बोलेरो कार के गहरी खाई में जा गिरने से 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि यात्रियों की मौत वाहन में दुर्घटना के बाद आग लगने और आग से जलने की वजह से भी हुई है। सभी यात्री पश्चिमी बंगाल के बताए जा रहे हैं, अलबत्ता अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न बोलेरो कार पश्चिमी बंगाल के यात्रियों को ले कर एनएच-94 यानी चंबा-धरासू राष्ट्रीय राज मार्ग पर चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रही थी। तभी अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे कंडीसौड़ से पहले कमाद के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पैराफीट तोड़ते हुए कोटीगाड़ की ओर गिर गई, और उसमें आग लग गई। वाहन को खाई में गिरते देख आस-पास के स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, और उन्होंने वाहन में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक वाहन में लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी।
दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुःख जताते हुए कहा है, ‘NH94 चंबा-धरासू सड़क मार्ग पर वाहन दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 6 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)