खुल गया टनकपुर-चंपावत-पिथौरागढ़ राजमार्ग, तीन दिन से भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद था
19 September. 2022. Champawat. चंपावत जिले में हुई भारी बारिश के चलते पिछले 3 दिनों से बंद पड़े हुए टनकपुर चंपावत एनएच को कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों के लिए खोल दिया गया है, एनएच खुलने से प्रशासन व लोगों ने राहत की सांस ली, जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाला यह एनएच पिछले 3 दिनों से भारी बारिश के चलते जगह-जगह बंद हो चुका था!
दरअसल स्वाला में 30 मीटर सड़क बह गई थी, डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी के आदेशों के बाद एन एच के अधिकारियों ने रात दिन की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच को खोल दिया है, जिसमें बड़े वाहनों का संचालन भी शुरू हो गया है। यह एनएच टनकपुर से चंपावत, पिथौरागढ़ और चीन सीमा को जोड़ता है तथा सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। एनएच बंद होने से पहाड़ से आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उन्हें अतिरिक्त किराया देकर 200 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर वाया हल्द्वानी-लोहाघाट-चंपावत को जाना पड़ा, हालांकि अभी भी एनएच में खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों व यात्रियों से एनएच में सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की है। अभी भी जिले के 15 राज्य मार्ग बंद पड़े हुए हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास लोनिवि व पीएमजीएसवाई के द्वारा किया जा रहा है तथा प्रशासन जिले में बारिश से हुई क्षति का आकलन करने में जुट गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)